न्यूज़ इम्पेक्ट
अपना घर मामला : सवालों से घिरा प्रशासन
अपना घर संचालिका के खिलाफ मामला दर्ज
11 लड़कियों का करवाया मेडिकल
करनाल,(अनिल लाम्बा) : करनाल के अपना घर में रहने वाली युवतियों के साथ दुर्व्यवहार और मारपीट के मामले ने मीडिया दरबार पर “अंकल वापस मत भेजना चाहे मार दो” शीर्षक से प्रकाशित होते ही तूल पकड़ लिया है. इस मामले पर पर्दा डालने की कोशिशों में जुटा प्रशासन मीडिया दरबार पर यह मामला उठने पर अब हरकत में
आज अपना घर से शिफ्ट की गई सभी युवतियों का सिविल अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराया गया। बताया जाता है कि दो युवतियों के शरीर पर चोट के निशान मिलने से उनकी एमएलआर काटी गई है। इस बीच पीएमओ अमर बजाज का कहना है कि मेडिकल रिपोर्ट फिलहाल सार्वजनिक नहीं किये जाने के निर्देश दिये गए हैं. युवतियों का मेडिकल करने के लिए चार डाक्टरों का एक पैनल बनाया गया है. माना जा रहा है कि मेडिकल रिपोर्ट मिलने के बाद प्रशासन अपना घर की संचालिका और आरोपों से घिरे सह संचालक के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा कर सकता है। हालांकि इस मामले के उजागर होने के बाद अभी तक प्रशासन किसी की भी जिम्मेदारी तय करने मे नाकाम रहा है.
चौंकाने वाला पहलू तो ये उजागर हुआ है कि डीएसपी को इस मामले की जानकारी तक नहीं है और कोई शिकायत अभी तक उनके पास नहीं पहुंची है. बता दें कि अपना घर में रहने वाली तीन लड़कियों ने एक साल पहले सह संचालक पर यौन शौषण और मारपीट के आरोप लगाएं थे. इन आरोपों के सामने आने के बाद तीनों लड़कियों को श्रद्धानंद अनाथालय में शिफ्ट कर दिया था लेकिन अब जब ये मामला सुर्खियों में आया तो प्रशासन ने हड़बड़ी दिखाते हुए अपना घर को न सिर्फ अस्थायी तौर पर बंद करा दिया बल्कि उसमे रह रही 11 लड़कियों को दूसरे अनाथालयों में शिफ्ट कर दिया. डीसी रेणु एस फूलिया ने लड़कियों को शिफ्ट करने का तर्क दिया कि अपना घर में पर्याप्त जगह नहीं थी और न ही अपना घर का रजिस्ट्रेशन भी नहीं था लेकिन इस सवाल का अभी तक कोई जवाब प्रशासन नहीं दे पाया है कि जब अपना घर बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहा था तो उसके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की गई. अब प्रशासन संचालिका के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुट गया है.